उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीएम कोर्ट में परिवाद दायर, याचिकाकर्ता ने लगाया ये आरोप

मुजफ्फरपुर । जिले के अहियापुर के तमन्ना हाशमी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा सोमवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इस मामले में कोर्ट 21 सितंबर को सुनवाई करेगी।

तमन्ना हाशमी का आरोप है कि बयान से समुदाय के लोग का अपमान किया गया है।याचिका में यह आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते हुए सीएम योगी ने एक जाति विशेष को टारगेट किया।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में अब्बा जान कहने वाले लोग गरीबों का राशन लेते थे, लेकिन अब उनके राज्य में यह बंद हो गया है। इस पर तमन्ना हाशमी ने परिवाद दायर किया है। उनका कहना है कि सूबे के बड़े संवैधानिक पद पर बैठे सीएम का बयान देश को तोड़ने वाला है।

You may have missed