September 11, 2024

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान होगा: तेजस्वी यादव

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’’ की तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ,विधान पाषर्द, पुर्व विधान पार्षद, पूर्व प्रत्याशी विधान सभा एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा की संयुक्त बैठक राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू एवं प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि समस्तीपुर से 10 सितंबर से ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’’ की शुरुआत होगी। जो 17 सितंबर तक चार जिलों के लिए ‘‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान तथा संवाद होगा। इसमें सभी जो पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उनसे मुलाकात होगी और इस यात्रा में भीड़ भर नहीं बल्कि सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संगठन की मजबूती और विचारों का आदान-प्रदान होगा पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे बात करेंगे इसमें सभी प्रकोष्ठ के नेता सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। जिन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा उसी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जो पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम है उसमें उपस्थित रहेंगे। इन्होंने जिलाध्यक्ष से कहा कि कार्यकर्ता संवाद से पहले सभी जिला के नेताओं-कार्यकर्ताओं का लिस्ट तैयार कर ले जिससे कि संवाद करने में सहायता मिल सके। संगठन के स्तर पर काम करने वाले नेता और कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है, संवाद यात्रा कार्यक्रम का मकसद है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्थानीय स्तर पर पार्टी के संगठन आमजन की समस्या तथा क्षेत्र की समस्या की जानकारी प्राप्त करके पार्टी के संगठन तथा आमजन के समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इन्होंने आगे कहा कि हर वर्ग के साथ शोषित, वंचित तथा गरीबों के बीच जाकर उन्हें गले लगाने और सम्मान देने का काम करना होगा सबको मान सम्मान देने का भाव स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए। इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, राजद संसदीय दल के नेता अभय कुमार सिंह राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, बीनू यादव, पूर्व उपसभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव, विजय कृष्ण, डाॅ. महबूब अली कैसर, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, श्रीमती अनीता देवी, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, डॉ रामानंद यादव, प्रोफेसर चंद्रशेखर, मो. शाहनवाज आलम, ललित यादव, सुरेंद्र राम, कुमार सर्वजीत, राम लखन राम रमन, डॉक्टर मोहम्मद शमीम, जितेन्द्र यादव, मो. इसराईल मंसुरी, श्रीमती बीमा भारती, श्री सुरेश पासवान, श्री शक्ति सिंह यादव, मोहम्मद कामरान, कारी मोहम्मद शोएब, सुदय यादव, श्री सतीश कुमार दास, अनिरूद्ध यादव, श्रीमती रेखा पासवान, श्रीमती मंजू अग्रवाल, कार्तिक कुमार सिंह, डॉक्टर उर्मिला ठाकुर श्री सैयद अबू दोजाना, मो. एजाज अहमद, चितरंजन गगन, ऋषि मिश्रा, आजाद गांधी, रामाशीष यादव, श्रीमती स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, राजेश यादव, डॉक्टर अनवर आलम, श्रीमती रितु जायसवाल, रविंद कुमार सहनी, अनिल कुमार साधु, राय, सहित सभी माननीय विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed