बिहार : मुजफ्फरपुर में 9.30 से 4 बजे तक बंद रहेंगी कोचिंग संस्थान, स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला

मजफ्फरपुर। बिहार मुजफ्फरपुर जिलें में स्कूलों में लगातार घट रहे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया हैं। मुजफ्फरपुर जिलें में शिक्षा विभाग ने एक रोचक फैसला लिया है। अब जिले में सुबह 9:30 से संध्या 4 बजे तक कोचिंग सेंटर में कक्षाएं नहीं चलेंगी। स्कूल में लगातार कम हो रही उपस्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कड़ा फैसला किया है। वही इस को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने इसको लेकर सभी कोचिंग सेंटरों को पत्र जारी कर दिया है। वही उन्होंने कहा है कि इस अवधि में यदि कोई कोचिंग सेंटर खुला पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुबह 9:30 से 4 बजे तक जिले में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन होता है। ऐसे में इस अवधि में कोई भी कोचिंग सेंटर संचालित नहीं किए जाएंगे। कार्रवाई के लिए धावा दल का गठन किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed