जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश का तेजस्वी पर हमला, बोले- बोचहां जीत पर इतराए नहीं, यह सब मामूली बात है
पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी को प्रचंड जीत मिली है। जिसको लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की बातें कही जा रही है। ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी की इस हार से नीतीश कुमार बहुत खुश हैं। बोचहां में शानदार जीत के बाद तेजस्वी यादव के भूमाय समीकरण की खूब चर्चा हो रही है। इस बीच आज जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर बोचहां उपचुनाव को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव इस जीत पर ज्यादा इतराए नहीं। आरजेडी को प्रचंड जीत पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे पहले दो उपचुनाव हुए थे तब हमलोग जीते थे। इसके बारे में बहुत ज्यादा कुछ मतलब नहीं है। ये अगर कोई सोचता है कि आज हम जीत गए तो ये बड़ी भारी जीत हो गया। तो उस सब का कोई बहुत मतलब नहीं है। ये कोई जनरल इलेक्शन है। यह सब मामूली चीज है। सीएम ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं इस पर हमारी कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग तो गए ही थे। NDA के उम्मीदवार के लिए प्रचार किए ही थे। वहां क्या हुआ अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। सीएम ने कहा कि दरअसल क्या कारण हो गया। क्या नहीं हुआ। इसके लिए हमारे बीजेपी के लोग सक्रिय हैं। हार के कारणों का पताया लगाया जा रहा हैं। वहीं इससे पहले बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर सीएम ने बस इतना कहा कि जनता मालिक है और जनता ने जो निर्णय लिया है वो स्वीकार है।

