PATNA : नौबतपुर में थानेदार के साथ मारपीट, पुलिस-डॉक्टर में भी बकझक

नौबतपुर। नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के साथ हुई मारपीट की चर्चा नौबतपुर अंचल में ही नहीं बल्कि पूरे पटना जिला में है। हालांकि इस मारपीट में तीन अन्य पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोट लगी है। लेकिन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सम्राट दीपक को की चोट गंभीर है। सर में दो जगहों पर टांके लगाने पड़े। इसके अलावा पूरे शरीर में में चोट है।  दरअसल बीते रात करीब 12 बजे सम्राट दीपक, पुलिस बल के साथ अजवां बथानी गाँव में छापेमारी करने गये थे। जहाँ पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों का शिकार होना पड़ा। इस छापेमारी में किसी महिला पुलिस के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि मारपीट की घटना के बाद पुलिस द्वारा की गयी किसी कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आयी है।

बताते चलें कि थानेदार के अलावा नौबतपुर थाना में कार्यरत हरेंद्र चौधरी, मनोज कुमार एवं पूजन कुमार के साथ भी मारपीट हुई है। वहीं स्थानीय रेफरल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के बाद इलाज हेतु रेफ़रल अस्पताल पहुंची नौबतपुर पुलिस ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक से उलझ गयी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वगैर मरीज के ही एक महिला के नाम से पंजीयन करवा लिया था। जिसे ऑन ड्यूटी चिकित्सक, डॉ. विवेक कुमार ने रद्द कर दिया। जिससे थानेदार सम्राट दीपक आगबबूला हो गये। लेकिन चिकित्सक ने मरीज के अस्पताल में आये बगैर किसी प्रकार का प्रिस्क्रिप्शन लिखने और ज़ख्म प्रतिवेदन देने के लिए तैयार नहीं हुए। खैर मामला जो हो। लेकिन पूरा घटनाक्रम निंदनीय है। और इसकी गहन व निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। ताकि अपराधियों को कानून का डर और आम लोगों का कानून पर भरोसा बना रहे।

About Post Author

You may have missed