मोतिहारी में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, बोले- एक बड़ी साजिश के तहत मारे गये भीमराव अंबेदकर

मोतिहारी। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहे हैं। कभी वो ब्राहमणों को गाली दे देते हैं तो कभी वो राम को ईश्वर मानने से इनकार कर देते हैं। उनका ताजा बयान भी चौंकानेवाला है। मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की मौत को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। मांझी ने कहा कि बाबा साहब की मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी। उनकी मृत्यु कहीं-न-कहीं साजिश के तहत हुई। मोतिहारी में एससी/एसटी कर्मचारी संघ के केसरिया प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मांझी ने यह बड़ा बयान दिया हैं।

अरविंद केजरीवाल बेहतर काम कर रहे हैं : मांझी

मांझी नेकहा कि हम देश के मूल निवासी हैं, लेकिन बाहर के लोग आकर हम पर शासन कर रहे हैं। जिस दिन हमारे समाज के युवा इस चीज को समझ जाएंगे, उसी दिन हमारी सरकार होगी। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि राज्य में सरकारी विद्यालयों की क्या स्थिति है, सब को पता है। मांझी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का मैं समर्थन नहीं करता, परंतु उन्होंने दिल्ली में जो शिक्षा प्रणाली लागू की है, वह बेहतर है। इसी के कारण आज दिल्ली में निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे सरकारी विद्यालयों की ओर रुख कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed