BIHAR : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 8वें चरण की समयावधि में हुआ विस्तार, आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई तक बढ़ी

* आठवें चरण में अब तक कुल 8950 से अधिक आवेदकों ने दिया है आवेदन
* मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से रोजगार के साथ गांव से शहर की कनेक्टिविटी हुआ आसान


पटना। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आठवें चरण की समयावधि में विस्तार किया गया है। आवेदन की तिथि 23 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए अब 3 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है। वहीं परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि कोराना या अन्य कारणों से जो इच्छुक आवेदक आवेदन करने से वंचित रहे गए थे, उन्हें आवेदन करने का एक और सुनहरा मौका दिया गया है।
परिवहन सचिव श्री अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित समयावधि के अंदर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। उक्त योजना के तहत अब तक कुल 35 हजार से अधिक लाभुकों को अनुदान देकर रोजगार से जोड़ा गया है। इस योजना के माध्यम से गांव से शहर के बीच परिवहन सुविधा सुगम हुआ एवं आम लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। उक्त योजना के आठवें चरण में विभिन्न जिलों में अब तक कुल 8950 से अधिक आवेदकों ने आवेदन दिया है। योजना में अब प्रति पंचायत 7 योग्य लाभुकों का चयन किया जा रहा है। 4 अनुसूचित जाति-जनजाति एवं 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य को वाहन की खरीद पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत 4 से लेकर 10 सीटर तक के नये वाहनों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समय सारणी
1. पंचायवार आवेदन करने की तिथि- 3 मई 2021 तक।
2. प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण- 4 मई से 6 मई 2021
3. चयन सूची का प्रकाशन- 8 मई 2021
4. आपति आमंत्रण- 8 मई से 17 मई 2021
5. आपति निराकरण- 18 मई तक।
6. अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन- 19 मई 2021
7. प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिला- 19 मई से 21 मई 2021
8. वाहन खरीद के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु राशि का आवेदन- 19 मई से लगातार।
9. अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान करना- आवेदन प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर।

About Post Author

You may have missed