राज्य में जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, बोले- सर्वदलीय बैठक पर अभी सभी दलों के बीच सहमति नहीं

पटना। बिहार में एक बार फिर से जातीय जनगणना को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का खुलासा किया है कि जातीय जनगणना को लेकर बुलाई जाने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर अभी सबकी सहमति नहीं मिली है। सीएम नीतीश ने कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर विधानसभा से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है लेकिन बिहार में इसे लागू करने के लिए सबकी सहमति जरूरी है। 27 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाने की खबरों पर सीएम नीतीश ने कहा कि फिलहाल सभी दलों की सहमति बैठक को लेकर नहीं मिल पाई है। सहमति मिलने के बाद ही बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में अगर सबकी राय बनती है तो कैबिनेट के पास सरकार के स्तर से प्रस्ताव लाया जाएगा। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद बिहार में जातीय जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश और तेजस्वी का मुलाकात हुई थी। सीएम नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि वे जल्द ही सर्वदलीय बैठक करेंगे और इसमें जातीय गणना के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी। वही पिछले साल 23 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जातीय जनगणना की मांग पर जोर देने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

About Post Author

You may have missed