लोकसभा के सभी चरणों में जदयू के लिए प्रचार करेंगे सीएम नीतीश, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए एनडीए लगातार एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया। जदयू की इस लिस्ट में पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार सभी चरणों के लिए जदयू का प्रचार करेंगे। चुनाव के भिन्न-भिन्न चरणों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में तब्दीली होती रहेगी। वहीं, सभी चरणों में बनने वाले स्टार प्रचारकों की सूची में मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार अनिवार्य रूप से रहेंगे। सबसे दिलचस्प बात है कि जदयू के सलाहकार केसी त्यागी जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं। जदयू ने फिलहाल अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की है उसका स्वरूप यह है कि उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्य मंत्रिमंडल में जदयू कोटे के सभी मंत्रियों को शामिल किया गया है। इनके अतिरिक्त जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता रामनाथ ठाकुर और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को जदयू ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के सभी चरणों में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। एक लोकसभा क्षेत्र में दो या फिर तीन जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। पहले चरण के तहत जिन चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहा उसमें दो सीट पर भाजपा, एक पर हम और एक पर लोजपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। जदयू और भाजपा सहित एनडीए के घटक दल संयुक्त रूप से चुनाव कैंपेन के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री उन सभाओं में जरूर रहेंगे जहां प्रधानमंत्री की सभा होगी। अभी संयुक्त कैंपेन के स्वरूप पर काम चल रहा है। वहीं जदयू के स्टार प्रचारक भी एनडीए के संयुक्त कैंपेन का हिस्सा होंगे। प्रत्याशियों की मांग पर भी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम लगाए जाएंगे।

About Post Author

You may have missed