CM Nitish ने फिर लगाई ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक-भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग का मामला-2020 में भी हुआ था..

पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में हुए सीओ तथा अन्य पदाधिकारियों के तबादलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोक लगा दी है इसके पूर्व भी 2020 मैं भी सीएम नीतीश कुमार ने इसी विभाग में हुए तबादला पदस्थापन के संचिका के निष्पादन पर रोक लगाई थी इस वक्त भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री भाजपा कोटे से रामसूरत राय हैं तथा 2020 में किस विभाग के मंत्री भाजपा कोटे से ही रामनारायण मंडल थे। सीएम नीतीश कुमार ने अपने ही सरकार के मंत्री के द्वारा निपटाए गए तबादला पदस्थापन के संस्थाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में अंचलाधिकारी बंदोबस्त अधिकारी तथा चकबंदी अधिकारियों की बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी जिस पर शिकायत मिलने के उपरांत सीएम नीतीश कुमार ने रोक लगाया है बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इन तबादला आदेश से जुड़ी संस्थाओं को अपने पास मंगवाया है बताया जा रहा है कि तंबादा पदस्थापन के दौरान हुए बड़े खेल से सुबह के मुख्यमंत्री नाराज हो गए हैं मिली जानकारी के मुताबिक तबादला पदस्थापन के इस आदेश में नियमों को ताक पर रखने के आरोप लगाए जा रहे हैं। अतः सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े तबादलों पर रोक लगा दी है।30 जून को विभाग की तरफ से अंचलाधिकारी समेत बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया था।लेकिन इस तबादले में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दे दिया।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 149 तबादले हुए थे जिस पर रोक लगा दी गई है।

ज्ञातव्य हो कि भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री भाजपा कोटे के रामसूरत राय हैं।रामसूरत राय भाजपा की ओर से कद्दावर मंत्री माने जाते रहे हैं।आज रामसूरत राय के आदेश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलट दिया है और अब इन तबादलों पर रोक का आदेश जारी किया गया है।जून महीने की अंतिम तारीख को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कुल चार अलग-अलग अधिसूचना जारी करते हुए तबादले का आदेश जारी किया था।लेकिन अब सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि इन सभी सूचनाओं से जुड़े तबादले और पदस्थापन पर रोक लगा दिया गया है।

Report-Ban Bihari

About Post Author

You may have missed