समाधान यात्रा के तहत गया पहुंचे सीएम नीतीश, पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के सवालों पर कही बड़ी बात

गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी समाधान यात्रा के तहत मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया पहुंच गए हैं। जहां सीएम नीतीश कुमार सबसे नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव पहुंचे। उन्होंने बेला गांव में बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती और सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी बात की। सीएम नीतीश के साथ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी,वित्त मंत्री विजय चौधरी,जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई नेता और मंत्री मौजूद हैं। सालों से बंजर पड़ी जमीन पर लेमन ग्रास की खेती शुरू की गई है, इस खेती के शुरू होने से यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है ।इसी को देखने सीएम नीतीश कुमार यहां पहुचे हैं। यहां सीएम ने लेमनग्रास से बना चाय पी और लेमनग्रास की चाय पीने की सलाह मीडियकर्मियों समेत सबको दी। यहां किसानों को इस उपज से उन्हें क्या फायदा हो रहा है और इस खेती में और विशेष क्या किया जा सकता है। सीएम ने इसकी भी जानकारी ली। वही मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहाड़ी इलाके से पानी को स्टोरेज करना की योजना है। जल जीवन हरियाली का एक पार्ट ये भी है। कुछ लोगों ने अपने स्तर से शुरू किए हैं पर इसका दायरा बढाने की जरूरत है। वर्षा के जल का संजयन का इंतजाम किया जाएगा। इससे खेती करने में सहूलियत होगी।

वही पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से दुबारा चुनाव लड़ने के लिए दवाब दिया था और हर जगह जाकर प्रचार किया था। वही बेला गांव और इलरा गांव का दौरा करने के बाद सीएम नीतीश गया हवाई अड्‌डा आएंगे और फिर वहां से बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंचेंगे। यहां वे जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। इसके बाद निरीक्षण भवन पहुंचेंगे और फिर वे बोधगया के इलरा गांव पहुंचेगे। यहां वे नीरा उत्पादन समूह की प्रदर्शनी देखेंगे और पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में समीक्षा बैठक भी करेंगे।

About Post Author

You may have missed