सीएम नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर किया निवेदन,आम जनों को कीड़े मकोड़ों की तरह मरने से बचा लीजिए

पटना।बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज इंडिगो एयरलाइंस के स्टेट हेड मृतक रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलने के लिए छपरा पहुंचे।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेट हेड रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी बिहार के लोगों को कीड़े मकोड़ों की तरह मरने से बचा लीजिए।मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के डीजीपी पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा कि डीजीपी कहते हैं कि 2019 में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि का दर ज्यादा था।जो अब कम हो गया है। जबकि प्रदेश में पिछले 16 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं।ऐसे में उनके डीजीपी के द्वारा इस प्रकार का वक्तव्य देना साफ जाहिर करता है कि प्रदेश सरकार को अपराध नियंत्रण में कोई रुचि नहीं रह गई है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर पुलिस इस तरह से बर्ताव करेगी।तो आसानी से समझा जा सकता है कि राज्य के कैसे हालात हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं जानता हूं,मुख्यमंत्री जी की आप एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं और चोर दरवाजे से कुर्सी तक पहुंचे हैं। लेकिन अपराध को रोकना आपकी जवाबदेही हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज हत्याएं हो रही हैं।कल हाजीपुर में एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई।आम जनता को गाजर टमाटर की तरह काटा जा रहा है।ऐसे में मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि इस प्रकार आम जनों को बलि मत चढ़ने दीजिए।

About Post Author

You may have missed