सीएम नीतीश के रैली के पूर्व ट्रेंड होने लगा #BiharRejectsNitish, सोशल मीडिया में ट्रेंड ने मचा रखी है हलचल

पटना।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार की बिहार में विराट वर्चुअल रैली का आयोजन आरंभ होने के पूर्व ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सीएम नीतीश को टारगेट करते हुए #BiharRejectsNitish ट्रेंड हो रहा हैं। गौरतलब है कि आज जदयू की प्रदेश में बड़ी वर्चुअल रैली होने जा रही है।जिसका आरंभ 11:30 बजे से होना तय है।इस बड़ी वर्चुअल महासम्मेलन के लिए जदयू ने पूरी ताकत झोंक दी है।जदयू का दावा है की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह रैली बिहार की अब तक की सबसे बड़ी रैली साबित होने वाली है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के नए कार्यालय में बने कर्पूरी सभागार से निश्चित संवाद को संबोधित करेंगे।मगर प्रदेश की राजनीति मे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जदयू के रैली आरंभ होने के पहले से ही #BiharRejectsNitish ट्रेंड होने लगा है।सीएम नीतीश के 15 वर्षों के कार्यकाल को लेकर ट्रेंड कराया जा रहे #BiharRejectsNitish को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर राजद- कांग्रेस आदि विभिन्न दलों का जबर्दस्त सहयोग भी मिलता दिख रहा है।ट्विटर पर यह ट्रेंड अभी टॉप 3 पर चल रहा है। इधर जदयू ने दावा किया है कि आज निश्चित संवाद के वर्चुअल रैली को बिहार के लगभग 50 लाख लोग देखेंगे।जदयू नेताओं के द्वारा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस रैली को देखने-सुनने के लिए बड़े स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है।

About Post Author

You may have missed