नालंदा : सीएम नीतीश ने मखदूम साहब के मजार पर की चादरपोशी

नालंदा। बिहारशरीफ के महान सूफी संत हजरत मखदूम साहब के आस्ताने पर आज से 660वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी दरगाह पहुंचे जहां मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी कर बिहार के अमन चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर बड़ी दरगाह और खानकाह-ए-मोअजम्म में 4 करोड़ 57 लाख की लागत से निर्मित दो मुसाफिरखाना का उद्घाटन किया। इसके अलावे मखदूम साहब के दूसरे गद्दीनशी के संग्रहित उपदेश पर लिखी गयी पुस्तक गंजे-ए-लयफ्फा का भी विमोचन किया।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मखदूम साहब की ख्याति पूरे देश दुनिया में है। सलाना उर्स के मौके पर हजारों लोग इबादत करने के लिए यहां आते हैं। लोगों के ठहरने के लिए यहां दो मुसाफिरखाना का निर्माण कराया गया है ताकि यहां आने वाले जायरीन को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, मखदूम शाह के गद्दीनशीन पीर साहब, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर एसपी अशोक मिश्रा के अलावे कई लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed