पटना में तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे मुख्यमंत्री, जोहरी राय दीवान हॉल का किया उद्घाटन

पटनासिटी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचे। गुरुद्वारा में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गुरु के दरबार में जोहरी राय दीवान हॉल का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जगत गुरु नानक देव जी महाराज देशभर में ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म किया था। उन्होंने कहा कि गुरुदेव गुरु नानक जी महाराज सभी धर्मों को इज्जत सम्मान करते थे। इसलिए विश्व भर में उन्हें जगतगुरु के नाम से जाना जाता है। गुरु नानक देव जी महाराज का 554 जयंती के उपलक्ष्य में पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। मंगलवार को प्रकाश उत्सव पर्व का मुख्य कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों सभी सेवादार पटना साहिब पहुंचे हैं। इस अवसर पर पूरे गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजाया गई है। रंग बिरंगी रोशनी और फूलों की सजावट से गुरुद्वारा की खूबसूरती देखते बन रही है। चारों तरफ बोले सो निहाल सत श्री अकाल और वाहे गुरु की खालसा वाहे गुरु की फतेह से पूरा गुरुद्वारा सहित पटनासिटी का इलाका गूंज रहा है।

About Post Author

You may have missed