PATNA : दीघा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दौरान स्नान करने गए तीन लोग डूबे, तलाश जारी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देखी जा रही है। आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। इसी बीच राज्य के अलग-अलग जिलों से कार्तिक पूर्णिमा के दौरान हादसों की भी सूचनाएं सामने आने शुरू हो गई है। इसी बीच बिहार की राजधानी पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गए 3 लोग गंगा में डूब गए हैं। जहां एक और तीन लोगों के डूबने के बाद गंगा घाट पर अफरा-तफरी मची हुई है वही स्थानीय लोग और गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश जारी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीघा थाना क्षेत्र के जेपी पुल से सटे गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान 3 लोग गहरे पानी में डूब कर लापता हो गए हैं जिनकी खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल चुकी है। हालांकि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों डूबे हुए लोगों की कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है लेकिन गोताखोरों के द्वारा उक्त लोगों की तलाश प्रशासन के द्वारा जारी है।

About Post Author

You may have missed