3 सप्ताह के लंबे अंतराल के बाद सीएम नीतीश की कैबिनेट मीटिंग आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक क्या बैठक आज शाम 4:30 बजे पटना के मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट मीटिंग में कई एजेंडों पर मोहर लगने की उम्मीद है। वही बता दें कि पिछली केबिनेट मीटिंग आज से तकरीबन 3 सप्ताह पहले 13 अक्टूबर को आयोजित की गई थी जिसमें बिहार सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों के 7841 गांव को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए उक्त परिवारों को मुआवजे की राशि देने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद बिहार में तेजी से सूखाग्रस्त परिवारों के खातों में DBT के माध्यम से राशि भेजने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों बिहार में उपचुनाव और त्योहारों के कारण बिहार कैबिनेट की मीटिंग नहीं हो पाई थी लेकिन अब जब त्यौहारों और चुनावों का दौर समाप्त हो चुका है तब एक बार फिर आज शाम बिहार कैबिनेट की मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई विभागों के मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे।
युवाओं को फिर मिल सकती है नौकरियों की सौगात
कैबिनेट मीटिंग के संबंध में राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि बिहार सरकार इन दिनों राज्य में रिक्त पदों को भरने में लगी हुई है और जब-जब महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जाता है तब बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात दी जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर से राज्य सरकार राज्य के लिए पदों के सृजन से संबंधी आदेश को जारी कर सकती है। वहीं ताज़ा मिली अपडेट के अनुसार इस कैबिनेट मीटिंग में 6000 से अधिक अमीन के पद समेत कई और पदों के सृजन पर मुहर लगाए जाने की संभावनाएं हैं।

About Post Author

You may have missed