सचिवालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश, कई विभागों में गायब मिले मंत्री और अधिकारी

पटना। दशहरे की छुट्टी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह एक बार फिर सचिवालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अधिकारियों से बात की और वहां का जायजा लिया। वही निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री को देखकर वहां के कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के मंत्री और अधिकारी अपने-अपने चैंबर से गायब दिखे जिसको देखकर सीएम नीतीश भड़क गए और विभागीय कार्रवाई की बात कही। वही निरीक्षण के दौरान कई विभागों की कुर्सियां खाली थी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री बेहद नाराज नजर आए। इस दौरान जो अधिकारी और कर्मी वहां मौजूद थे, उनमें भी हड़कंप की स्थिति बनी रही। बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा जाने से पहले शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे ही अचानक पटना विधानमंडल सचिवालय पहुंच गए। लेकिन इस दौरान कार्यालय में न तो मंत्री पहुंचे थे, न ही विभागों के अधिकारी पहुंचे। वहीं कई कर्मचारी भी ऑफिस से नदारद नजर आए। हालांकि कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री वापस रवाना हो गए। हालांकि यह माना जा रहा है कि समय पर कार्यालय नहीं आनेवाले अधिकारियों और कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। दशहरा से पहले भी मुख्यमंत्री लगातार पटना के सभी सचिवालय में सुबह-सुबह अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट चेतावनी भी दी थी कि सुबह साढ़े नौ बजे ऑफिस पहुंचने का समय है। किसी भी स्थिति में इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About Post Author

You may have missed