भागलपुर में पुस्तकालय में हुए विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, एक गिरफ्तार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के नगर निगम चौराहे के समीप एक पुस्तकालय में गप्पें लड़ाने पर मना करने को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हुए जानलेवा हमले में छात्र अंकुश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसके सिर में काफी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी पर तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से भागने लगे। हालांकि, पुलिस की टीम ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान बांका जिले के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वहीं जख्मी अंकुश कुमार बाइपास थाना क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी शर्मानंद यादव का पुत्र है। पिता अपर निरीक्षक पद पर दूसरे जिले में तैनात थे और हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं। तिलकामांझी थानाध्यक्ष राज रतन ने मौके पर पहुंच जख्मी को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। मारपीट के पूर्व नोकझोंक छात्रों में बरारी थाना क्षेत्र में होने की बात कही जा रही है। पुस्तकालय में बैठे छात्रों में आपस में तेज आवाज में गप कर रहे अभिषेक और एक अन्य लड़कों को अंकुश ने मना किया तो दोनों में नोकझोंक मारपीट में बदल गई। इस दौरान अभिषेक ने फोन कर अन्य दोस्तों को बुला लिया जो अंकुश को पकड़ कर बेरहमी से पीटने लगे। अंकुश के दो-तीन दोस्त बचाव में आगे आए तो उन्हें भी लड़कों ने पीटना शुरू कर दिया, जिसपर बवाल बढ़ गया और पुस्तकालय के आगे भीड़ लग गई।

About Post Author

You may have missed