जमुईः चकाई में दलित आदिवासी सम्मेलन का आयोजन, पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह हुए शामिल
अमृतवर्षाः जमुई के चकाई में दलि आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर उद्घाटनकर्ता बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता नरेन्द्र सिंह ने भी शिरकत की।
चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के मध्य विद्यालय लोहसिंघना के मैदान में दलित विकास मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित इस दलित आदिवासी सम्मेलन का उद्घाटन भी पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत शामिल हुए साथ ही इस सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह जदयू नेता सुमित कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बामदह पंचायत के मुखिया हनूप बेसरा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चैधरी,दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राकेश पासवान ,गोबिंद चैधरी ,चकाई के जदयू कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र पासवान ,श्रवण हांसदा,रमेश हेम्ब्रम,विनोद मुर्मू ,विजयकांत बेसरा, जमुई प्रखंड के उप प्रमुख पवन सिंह रावत, जेपी सेनानी राजेश सिंह,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।