January 24, 2025

झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का की संपत्ति सील करने के लिए ईडी ने शुरू की कार्रवाई

अमृतवर्षाः खबर झारखंड से है जहां भ्रष्टाचार के मामले में ईडी बड़ी कारवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के आरोपी झारखंड सरकार में मंत्री रहे एनोस एक्का की संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने गुरुवार की सुबह रांची एयरपोर्ट के निकट स्थित एक्का के घर को सील कर दिया. इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गयी है. घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. एनोस एक्का इस वक्त सिमडेगा में एक पारा शिक्षक की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं.
एनोस एक्का झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. वह मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे. इसी दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप उन पर लगे. एनोस एक्का की पत्नी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है.संपत्ति को अटैच किये जाने क फैसले के खिलाफ एनोस एक्का हाइकोर्ट चले गये थे. हाइकोर्ट ने इस संपत्ति को सील करने पर रोक लगा दी थी. इस स्टे पर रोक लगने के बाद इडी ने संपत्ति सील करने की कार्रवाई की है

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

2 thoughts on “झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का की संपत्ति सील करने के लिए ईडी ने शुरू की कार्रवाई

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed