अतिक्रमण हटाने में सिटी अंचल अबतक 49.11 लाख जुर्माना वसूला
पटना सिटी (आनंद केसरी)। नगर निगम सिटी अंचल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 4 अक्टूबर तक 49 लाख 11 हजार 700 रुपया बतौर जुर्माना वसूला है। इसमें चबूतरा, छज्जा, साइनबोर्ड तोड़ने और अवैध अतिक्रमण के मामले में वसूला गया जुर्माना है। रोड पर गिरे गिट्टी, बालू, फुटपाथी दुकानदार से भी जुर्माना वसूला है। सामान जो जब्त किया गया, सो अलग है।
अब 22 से शुरू होगा अभियान
डिवीजनल कमिश्नर आरएल चोंगथु के यहां अतिक्रमण पर हुई मीटिंग में दशहरा की लेकर अभियान को रोका गया है। मगर इस दौरान धाबा दल के द्वारा हटाए गए अतिक्रमण स्थल की मॉनिटरिंग किया जाएगा। खासकर एनएच 30 और पुरानी बाइपास में स्थित गैराज के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण और वाहनों के रोड पर पार्किंग होने पर उसे ढहाने, जब्त कर मुकदमा करने को कहा गया है। अब अतिक्रमण हटाने का अभियान 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलेगा।