48 घंटे का अल्टीमेटम, रंगदारी मांगने वाला गिरफ्त में नहीं तो आंदोलन

पटना सिटी (आनंद केसरी)। मालसलामी थाना के हुमाद कारोबारिया राजा बाबू को मोबाइल पर कॉल कर 30 लाख रंगदारी मांगने के मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। इधर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बिहार इकाई का शिष्टमण्डल पीड़ित कारोबारिया राजा बाबू और पंकज कुमार से मिला और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पार्षद मुन्ना जायसवाल, विनोद कुमार, पूर्व पार्षद शेखर सिंह बुंदेला, बलराम चौधरी, आलोक साह, अजय आजाद, सुजीत कसेरा, महेश चंद्र दिवाकर आदि मालसलामी थाना के थानेदार अरविंद कुमार से मिला। श्री कुमार ने कहा पुलिस लगातार उस दिशा में काम कर रही है और नतीजा मिलेगा। शिष्टमण्डल ने कहा कि व्यवसायी को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि परिवार निर्भीक और कारोबार ठीक से चल सके। साथ ही कहा कि 48 घंटे में अपराधी पुलिस गिरफ्त में नहीं होगा तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed