पटना में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन, यीशु मसीह के विश्व शांति का दिया गया संदेश

पटना, अजीत। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में सोमवार को क्रिसमस मिलन समारोह एमानुएल फेलोशिप चर्च व स्कूल के द्वारा मनाया गया। इस क्रिसमस मिलन समारोह केे मुख्य अतिथि मंत्री रत्नेश सदा और फुलवारी विधायग गोपाल रविदास थे। क्रिसमस के अवसर पर संदेश दिया गया। इसके सयोजक बिशप डाॅ। ईए अबराहम द्वारा भी संबोधित किया गया और सभी अतिथियों का स्वागत और व्यवस्था कुमार संजीव द्वारा किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम किया गया। बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि इसा मसीह के जीवन और संघर्ष से हर इंसान को सिखने की जरूरत है। इनके बताये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। वहीं विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि बड़ा दिन यानि क्रिसमस डे पर बिहारवासी को शुभकामना देता हूं साथ ही चर्च का योगदान बहुत बड़ा रहा है। खासकर गरीब गुरबा को षिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने और आज झारखंड में जो आदिवासी समाज के बीच षिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में बढ़ावा में भी चर्च का काफी भुमिका रहा है। मैं सभी से यही कहता हूं इसा मसीह के मार्गों पर चले और उनके विचारों को आगे बढ़ाये।

About Post Author

You may have missed