Gopalganj-बाहुबली सतीश पांडेय-पप्पू पांडेय को मात देने के लिए महागठबंधन ने लगाया काली पांडेय पर दाव

गोपालगंज।गोपालगंज के चर्चित कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली सतीश पांडेय के भाई जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए कांग्रेस ने 17 वर्षों से लोजपा की सवारी कर रहे पूर्व सांसद काली पांडेय को अपनी ओर से मैदान में उतारा है।काली पांडेय बाहुबली सांसद रह चुके हैं तथा गोपालगंज की चुनावी राजनीति में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार कई बार संसदीय चुनाव में लगभग डेढ लाख वोट प्राप्त कर चुके हैं।80 के दशक में गोपालगंज के राजनीति की धुरी रह चुके पूर्व सांसद काली पांडेय का अभी भी गोपालगंज जिला में ठोस आधार मौजूद है।कांग्रेस ने जदयू का गढ़ माने जाने वाले कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन की ओर से पूर्व बाहुबली सांसद काली पांडेय को अखाड़े में उतारा है।कुचायकोट ब्राह्मण बहुल विधानसभा क्षेत्र बताया जाता है।गोपालगंज के बाहुबली सतीश पांडेय के छोटे भाई अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय बतौर जदयू उम्मीदवार लगातार चार बार से कुचायकोट से विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं।इस दफे कुचायकोट विधानसभा में जदयू के अभेद्य दुर्ग को ध्वस्त करने के लिए महागठबंधन ने पुराने बाहुबली काली पांडेय का सहारा लिया है।गोपालगंज की राजनीति को समझने वाले यह भली-भांति जानते हैं कि पहले के कटैया विधानसभा तथा वर्तमान कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में सतीश पांडेय तथा उनके भाई पप्पू पांडेय को टक्कर देने के लिए किसी पुराने स्थानीय दबंग को ही खड़ा करने की आवश्यकता थी।इसलिए महागठबंधन इस बार पूर्व सांसद काली पांडे पर दांव लगाया है।

About Post Author

You may have missed