PATNA : महेन्द्रू में हॉस्टल के बच्चों ने दुकानदारों को पिटा, सरस्वती पूजा के चन्दा के लेकर चल रहा था विवाद, तीन लोग गंभीर रूप घायल

पटना। राजधानी पटना का एक इलाका आज बमो की आवाज से गूँज उठा। वही यह पूरा मामला पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेन्द्रू का है। बता दे की पुराने विवाद को लेकर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 8 से 10 की संख्या में आये अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया। वही इस बीच पहले आस्था मेडीकल हॉल में बैठे दूकानदार सहित 4 लोगो को लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वही इसके बाद स्थानीय दुकानदारों के खदेड़ने पर बमबाजी कर अपराधी फरार हो गए। स्थानीय दुकानदारों की माने तो बीते सरस्वती पूजा में कुछ चन्दा को लेकर विवाद पीजी के हॉस्टल में रहने वाले असामाजिक छात्रों से हुआ था। वही गुरूवार को छात्रावास के छात्र और स्थानीय दुकानदार के बीच झगड़ा हुआ था। वही स्थानीय घायल दूकानदार ने बताया की शुक्रवार की शाम अचानक आठ से दस की संख्या में हाथो में लोहे का रॉड लेकर अपराधी पहुंचे और दुकान में बैठे लोगों पर हमला कर दिया। जिसमे 3 लोग जख्मी हुए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घटना के बाद इलाके के स्थानीय दुकानदार सहित लोगो में भय और गुस्सा व्याप्त है। वही आक्रोशित लोगों ने छात्रावास में कार्रवाई कर दोषियों को जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है।

About Post Author

You may have missed