बेतिया में दुर्गापूजा की धूम : जिला प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर

बेतिया। बिहार में महासप्तमी के साथ दुर्गापूजा की हलचल तेज हो गई है। वही दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। वही दुर्गापूजा के दौरान पूजा-पंडालों व उसके आसपास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। बेतिया पुलिस द्वारा दुर्गापूजा के दौरान सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर जिले के सभी थानों में अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध करा दिया है। जिले में बनाए गए जिला पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से सभी थानों में नजर रखी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर चौकसी, 24 घंटे पुलिस गश्ती, सीमावर्ती इलाकों पर विशेष निगरानी रखने की कार्रवाई की जा रही है।
असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी निगरानी
वही दुर्गापूजा को लेकर जिले में 1500 से अधिक अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती जिला भर में की गयी है। जिला प्रशासन की ओर से भी विभिन्न थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति 16 से 25 अक्टूबर तक की गयी है। बता दे की दुर्गापूजा के दौरान नवमी व दशमी तिथि की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन तक सभी संवेदनशील स्थानों पर इनकी तैनाती होगी। SDO के अनुसार, इनके अतिरिक्त भी पुलिस बल की मांग की गयी है। जिला पुलिस के अनुसार इस वर्ष जिले में करीब 50 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित किए जाने की सूचना मिली है। पिछले वर्ष भी 45 प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं। जिलाधिकारी एवं SP के आदेश से जिले में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है। असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

About Post Author

You may have missed