बिहार : तमिलनाडू मामले को लेकर CM स्टालिन पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज, 18 मार्च को होगी सुनवाई   

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। बता दे की तमिलनाडू के CM एम.के स्टालिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मिली जानकरी के अनुसार जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने सीजेएम कोर्ट में स्टालिन के खिलाफ परिवाद दायर कराया है। वही इस मामले पर कोर्ट आगामी 18 मार्च को सुनवाई करेगी। जानकरी के अनुसार, कटरा थाना क्षेत्र धनौर निवासी वेद प्रकाश ने विभिन्न धाराओं के तहत तमिलनाडु के CM एम. के स्टालिन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया है। दायर परिवाद में यह आरोप लगाया गया है कि तमिलनाडु में रह रहे बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है और हत्या के बाद उनके शवों को भी गायब कर दिया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को उनका शव तक नहीं मिल रहा है। वही इसके साथ ही परिवाद दायर करने वाले वेद प्रकाश ने बिहार सरकार और भारत सरकार से भी यह आग्रह किया है कि उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु में फंसे बिहारियों को वापस लाने की व्यवस्था की जाए। ज्ञात हो की विभिन्न समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि तमिलनाडु पुलिस ने पूरे मामले को झूठा और भ्रामक बताया है। बिहार सरकार ने एक स्पेशल टीम को जांच के लिए तमिलनाडु भेजा है।

About Post Author

You may have missed