पटना के गंगा पथ पर तेज़ रफ़्तार कार ने एलआईसी एजेंट को कुचला; मौके पर मौत, लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा

पटना। राजधानी पटना के गंगा पथ पर गुरुवार को एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ। गलत दिशा में चलाई जा रही हाई स्पीड कार ने एक बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी कि उस पर बैठा युवक रोड से दूर खेत में जा गिरा। उसका सिर फट गया। शरीर पर भी काफी चोट आई। टक्कर इतना भयानक था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर की लापरवाही से हुए इस एक्सीडेंट के बाद गंगा पथ पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ही खेत से युवक की लाश को रोड पर लाकर रखा। मौके मौजूद लोगों की मानें तो कार में दो लोग सवार थे। एक युवक कार से उतर कर भाग गया। जबकि, दूसरे युवक को भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। गंगा पथ के जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वो एलसीटी घाट के नजदीक है। इस कारण पाटिलपुत्रा और गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। सबसे पहले जिस युवक की मौत कार की टक्कर से हुई उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिर लोगों की भीड़ में से पकड़े गए युवक और उसकी कार को अपने कब्जे में लिया। दोनों को गांधी मैदान ट्रैफिक थाने ले जाया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जिस युवक की मौत हुई, उसकी पहचान हो गई है। युवक का नाम विनोद कुमार था। वो एलआईसी का एजेंट था और हाजीपुर का रहने वाला था। विनोद गांधी मैदान की तरफ से दीघा की ओर जाने वाले लेन में बाइक साइड कर मोबाइल पर बात कर रहा था। जबकि, कार दीघा से गांधी मैदान की तरफ जा रही थी। मगर, वो अपने लेन में नहीं थी। गलत लेन में कार चल रही थी, वो भी हाई स्पीड में कार ड्राइवर की लापरवाही से यह रोड एक्सीडेंट हुआ है।

About Post Author

You may have missed