सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थी शिक्षकों का प्रदर्शन, लगाये नारे

पटना। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आज तमाम शिक्षक अभ्यर्थी मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में एकत्रित हुए हैं। आयोग और शिक्षा विभाग जल्द से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 14 हजार से अधिक सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद सर द्वारा ट्वीट करके कहा गया था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में जल्द सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। लेकिन 19 जनवरी को एक लेटर निकला जिसमें यह कहा गया कि अब सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच तालमेल में कमी होने के कारण तमाम शिक्षक अभ्यर्थी फंस गए हैं। शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने से अब मना कर दिया है। अगर जल्द से जल्द आयोग सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं करता है तो आने वाले दिनों में हम लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक से आग्रह किया है कि हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ न्याय कीजिए। बीपीएससी को एक लेटर भेजिए, जिसमें आप समय सीमा दे दीजिए कि इतने दिन के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाए। बीपीएससी का कहना है कि हमने 13 जनवरी तक तमाम अभ्यर्थियों से आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा था। इसके बाद हम उन आपत्तियों पर विचार करेंगे। सप्लीमेंट्री रिजल्ट के साथ ही अगर उनमें से कुछ अभ्यर्थियों का आपत्ति सही हो तो उनका रिजल्ट भी जारी करेंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, दूसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में पूरक परीक्षाफल निकालना मुनासिब नहीं होगा। मुकदमेबाजी तक की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बीपीएससी को पत्र भेजकर पूरक परीक्षाफल नहीं निकालने की बात कही है। शिक्षा विभाग ने 3 जनवरी को पूरक परीक्षाफल निकालने की बात कही थी। उसने 15 जनवरी को बीपीएससी से पूछा था कि पूरक परीक्षाफल कब निकलेगा ? बीपीएससी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया। अब विभाग ने 3 व 15 जनवरी को पूरक परीक्षाफल के लिए बीपीएससी को लिखे पत्र को वापसले लिया है।

About Post Author

You may have missed