संसद का बजट सत्र आज से, राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी शुरुआत

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। वह दोनों शब्दों को संयुक्त रूप से संबोधन करेंगी। इस दिन केंद्र सरकार अपना आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश करेगी। संसद का बजट सत्र मंगलवार यानी 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। इसी दिन केंद्र सरकार अपना आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी। जो कि, एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट का संकेत दे सकता है। इस सत्र की बैठकें पुराने संसद भवन में होंगी। संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान बीच में करीब एक माह तक के लिए छुट्टी भी रहेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। दूसरा सत्र 13 मार्च से छह अप्रैल तक चलेगा। करीब 66 दिन लंबे इस पूरे सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी।इस सत्र के दौरान सरकार का बड़ा फोकस बजट को पारित कराने को लेकर होगा। यह बजट मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। ऐसे में इस बजट में सरकार कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकती है। इस बीच करीब 27 दिन चलने वाले इस सत्र में सरकार अपने उन सभी कामों को निपटा सकती है, जिसका वह एलान पूर्व में ही कर चुकी है।

About Post Author

You may have missed