BPSC परीक्षा में हुई धाँधली की जाँच CBI से करवाई जाए : डॉ. विनीत सिंह

पटना। BPSC अभ्यर्थियों के द्वारा बुधवार को राजधानी पटना के सड़कों पर अब विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतरने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता डॉक्टर प्रोफेसर विनीत सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतर जाते हैं और सरकार अपनी कुंभकरण की नींद में सोई रहती है और उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है। वही उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिन पहले BPSC एग्जाम में हुए धांधली को लेकर छात्रों द्वारा आयोग मांग किया गया था। इसकी पूरी जांच CBI से करवाई जाए। ताकि संस्थान की विश्वसनीयता बनी रहे छात्रों की मांग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी उनका समर्थन करती है। वही बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं की पीटी परीक्षा में हुई धाँधली पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर राज्य सरकार से मांग की है कि वह BPSC परीक्षा में हुई धाँधली की जाँच CBI से करवाए और जो भी इस मामले में दोषी पाये जाएं उन पर कानूनी कार्रवाई हो।

चिराग पासवान ने राज्य सरकार को आगाह किया है कि वह अगर उनकी मांग को नज़रअंदाज कर प्रदेश के छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करती है। तो पार्टी छात्रों के साथ मजबूती से खड़ी होकर सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। वही आगे पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद छात्र राजनीति की उपज हैं। इसलिए उन्हे यह बताने की जरूरत नहीं कि छात्रों का आंदोलन क्या कुछ कर सकता है। चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश की जनता को जंगलराज का डर दिखाकर बिहार की सत्ता में आए नीतीश कुमार जी आज खुद महा-जंगलराज के नेता बन गए हैं। उन्हे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें तो बस मतलब है अपनी कुर्सी से। वही पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में फैली तमाम कुव्यवस्थाओं को नीतीश कुमार भलिभांती जानते हैं। लेकिन उसके निवारण का प्रयत्न नहीं करते। क्योंकि उन्हे डर है कि सख़्ती करने पर कहीं कमिशनखोरी का धंधा ना चौपट हो जाए।

About Post Author

You may have missed