Big breaking-BPSC की PT Exam हुई रद्द.. प्रश्न पत्र लिखकर मामले की साइबर सेल करेगी जांच..फिर से होगी परीक्षा

पटना।आज संपन्न हुई बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रदेश में जमकर हंगामा हो रहा है।इसी बीच बीपीएससी ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए आंतरिक कमेटी का गठन कर दिया। कमेटी का रिपोर्ट मिलने के बाद बीपीएससी के द्वारा इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। साथ ही बिहार पुलिस के साइबर सेल से पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरा के एक सेंटर में प्रश्न पत्र लीक को लेकर बवाल हुआ था जिसके बाद से बीपीएससी हरकत में आ गई। इस संदर्भ में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जाएगी।तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। 24 घंटे के अंदर टीम ने अपना रिपोर्ट दे दिया जिसके आधार पर इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके पूर्व परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि वायरल प्रश्न पत्र परीक्षा में मिले प्रश्न पत्र से मैच कर रहे हैं।हंगामे के बाद दिनभर प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल होता रहा। इसके बाद विभाग तक बात पहुंची। प्रदेश के कई सेंटरों में हंगामे की सूचना के बाद जब इन खबरों ने जोर पकड़ा।तब आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की।

About Post Author

You may have missed