बीपीएससी 66वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी : 1828 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, इंटरव्यू की तिथि की घोषणा जल्द

पटना। बिहार लोकसेवा आयोग ने 66 वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 1828 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब यह इंटरव्यू देंगे और उसके परिणाम के बाद फाइनल रुप से सेलेक्ट हो जाएंगे। इंटरव्यू का डेट अलग से जारी किया जाएगा। जानकारी है कि सप्ताह भर बाद ही इसकी तारीख की घोषणा हो सकती है। इस संबध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेंस की परीक्षा में जनरल से 755, EWS से 169, एससी से- 299, एसटी से 18, EBC से- 339, बीसी से 192, बीसी फीमेल से 56 चुने गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा 29 से 31 जुलाई 2021 के बीच पटना के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए बिहार के विभिन्न विभागों में 689 अधिकारियों की नियुक्ति की जानी है। वही 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर 2020 से प्रक्रिया चल रही है। इसमें 4 लाख 49 हजार 450 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल कराया गया था, जिसकी परीक्षा जुलाई 2021 में ली गई थी। सामान्य वर्ग से 3497, EWS से 902, अुनसूचित जाति से 1503, अनुसूचित जनजाति से 78, ईबीसी से 1586, बीसी से 1199 एवं बीसी महिला वर्ग से 232 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

About Post Author

You may have missed