बिहार राज्यसभा चुनाव : भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने आज किया नामांकन, कई बड़े नेता रहे मौजूद

पटना। बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल ने नॉमिनेशन किया। बीजेपी के दोनों उम्मीदवार ने बिहार विधानसभा सचिव के कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर बीजेपी नेता समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। आज यानि 31 मई को नामांकन की अंतिम तारीख है। सोमवार को डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने की वजह से बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हो सका था। वहीं सोमवार को जेडीयू कैंडिडेट खीरू महतो ने विधानसभा सचिव के कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
बीजेपी की यही खूबी हैं, यहाँ बूथ लेवल कार्यकर्ता को भी अवसर मिलता हैं : सतीश चंद्र दुबे
बीजेपी की ओर राज्यसभा प्रत्याशी के लिए नामांकन करने के बाद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बीजेपी की यही खूबी है। यहां बूथ लेवल पर काम करने वाले को भी मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसको बखूबी निभाने का काम करेंगे। वहीं नामांकन करने के बाद शंभू शरण पटेल ने कहा कि बीजेपी की यही खूबी है यहां बूथ लेवल पर काम करने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी उम्मीद नहीं थी कि इतने कम उम्र में राज्यसभा जाने का मौका मिलेगा। जब मुझे राज्यसभा टिकट की खबर मिली तो मैं आधा घंटा तक रोता रहा। दरअसल एनडीए के तीनों उम्मीदवारों का रविवार को नामांकन होना था, लेकिन डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने की वजह से बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हो सका। वहीं जेडीयू कैंडिडेट खीरू महतो ने विधानसभा सचिव के कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे और नए चेहरे शंभू शरण पटेल को प्रत्याशी बनाया है।

About Post Author

You may have missed