बिहार सरकार अगर जल्द शिक्षकों की बहाली नही करेगी तो सड़क पर उतरेंगी भाजपा : संजय जायसवाल

पटना। बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शिक्षक बहाली मामले पर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। फेसबुक पोस्ट के जरिए संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि पहले राजस्व विभाग, फिर स्वास्थ्य विभाग और अब पंचायती राज विभाग में बीजेपी के पूर्व मंत्रियों द्वारा सृजित नौकरियों को गठबंधन सरकार की उपलब्धि बताकर राज्य सरकार ने वाहवाही लूटी। सीना ठोंककर बीजेपी के कामों को अपना बता रही है। संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में रहते हुए 1 लाख 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति तय हुई थी। बीती जुलाई में इसकी अधिसूचना भी जारी हुई थी। अब तक इनकी बहाली हो जानी चाहिए थी। अपने हक के लिए अभ्यर्थियों ने लाठियां खायीं, जख्मी हुए जेल भी भेजे गए। आज इन युवाओं का जत्था गर्दनीबाग में सिर मुंडाकर अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहा, लेकिन सरकार बेसुध पड़ी हुई है। सीएम साहब से निवेदन है कि अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है। इन शिक्षक अभ्यर्थियों के सातवें चरण के नियोजन की प्रक्रिया जल्द आरंभ करवाएं, नहीं तो हमें सड़कों पर निकलने में देर नहीं लगेगी।

About Post Author

You may have missed