भाजपा देश की केंद्रीय एजेंसियों को अपना तोता बनाकार हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं : मृत्युंजय तिवारी

  • राबड़ी आवास पर सीबीआई की टीम आने पर राजद ने दी प्रतिक्रिया, मृत्युंजय तिवारी बोले-  ये तीन लोग बीजेपी के तीन जमाई हैं

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार को सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी आईआरसीटीसी घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ कर रही है। इससे पहले आईआरसीटीसी घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। ये समन ऐसे वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में किडनी बदलवाकर भारत लौटे हैं। वहीं, अब इस मामले में राजद नेता का भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है। राजद के तरफ से पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, भाजपा के लोग केंद्रीय एजेंसियों को अपना तोता बना ली है। केंद्र सरकार एजेंसियों के गलत तरीके से उपयोग कर रही है। बीजेपी के तीन जमाई आईटी, ईडी, और सीबीआई जो हमलोग कहते हैं उसमें कहीं भी कोई भी गलती नहीं है। सही मायने में ये लोग बीजेपी के तीन जमाई हैं। हालांकि, मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीबीआई की टीम फिलहाल किस लिए  पहुंची है इसकी जानकारी नहीं है।

बता दे की राबड़ी आवास में सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम पहुंची है। जब टीम वहां पहुंची थी तो बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आवास में थे लेकिन वह बजट सत्र को लेकर विधानसभा पहुंच गए हैं। यह मामला जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का यह मामला है और इसी को लेकर जांच के लिए टीम पहुंची है। यह छापेमारी नहीं है। वही इस समय बिहार में बजट सत्र चल रहा है। आज बजट सत्र का छठा दिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव को भी बजट सत्र में रहना है। 11 बजे से ही बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी हुई है। ऐसे में तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंच गए हैं।

About Post Author

You may have missed