सदन की कार्यवाही के विरोध में भाजपा ने बनाया शैडो विधानसभा, भागीरथी देवी बनी अध्यक्ष

  • बीजेपी ने नहीं चलने दी सदन की कार्यवाही, आज करेगी राजभवन मार्च

पटना। बिहार विधानसभा में आज भी भाजपा का विरोध जारी है। भाजपा के तरफ से अपनी पार्टी के विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन को लेकर विरोध जताया जा रहा है। बीजेपी ने विधानसभा के पार्टिकों में विरोध जताया जा रहा है। इतना ही नहीं भाजपा की तरफ से शैडो विधानसभा की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिसमें भागीरथी देवी को अध्यक्ष बनाया गया है। दरअसल, आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही बिना विपक्ष के हो रही है। बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन के बाद बीजेपी विधायकों ने दो दिन तक विधानसभा का बहिष्कार किया है। विधायक विधानसभा परिसर में धरना दे रहे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी जारी है। बीजेपी आज शैडो विधानसभा चला रही है। कल बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान अपना सवाल कर रहे थे। विधानसभा में वह पूरक सवाल पूछना चाहते थे। लेकिन, उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। उनके माइक को बंद कर दिया गया था। फिर उन्होंने माइक को तोड़ दिया। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद विधानसभा में भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद बीजेपी विधायक बेल में आए और वॉकआउट कर दिया। उसके बाद बिहार विधान सभा के पोर्टिको में आकर धरना प्रदर्शन करने लगे। वही अब भाजपा ने अगले 2 दिन तक विधानसभा की कार्रवाई में भाग नहीं लेने का निर्णय किया है। लेकिन, उनके सभी विधायक विधानसभा में आएंगे और परिसर में शैडो विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वो आज दोपहर भाजपा के विधायक राजभवन मार्च भी करेंगे और राज्यपाल से इस पुरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।

About Post Author

You may have missed