बीजेपी के पास केवल 7 मुद्दे, इनके बिना चुनाव लड़े तो 100 सीट भी नहीं मिलेगी : तेजस्वी यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया है कि विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव में बराबरी का मौका मिल जाए तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 100 लोकसभा सीट भी नहीं जीत पाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लोकसभा चुनाव के बाद दो तिहाई बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाने के लिए ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा दिया है। पार्टी के सारे नेता हर रैली और सभा में दोहरा रहे हैं और लोगों से पूछ भी रहे हैं कि इस बार 400 पार करोगे या नहीं। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत का वीडियो सोमवार की सुबह पोस्ट करके सोशल मीडिया पर लिखा है कि भाजपा अगर इन सात तीजों को दरकिनार करके मुद्दों पर चुनाव लड़े तो इनको 100 लोकसभा सीट भी नहीं आएगी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि भाजपा इन सात के बिना लड़ ही नहीं सकती। तेजस्वी ने इन सात चीजों में मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम, गोदी मीडिया, सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स, चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, ईवीएम, इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे धनबल और छलबल का नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भाजपा लेवल प्लेइंग फील्ड पर खेले तो सौ सीट भी नहीं जीत पाएगी। वही तेजस्वी ने कहा की राजनाथ सिंह जी हम सम्मान करते हैं। वह अभिभावक हैं। लेकिन, वह हमारे खिलाफ नहीं बोलेंगे तो मोदी जी खुश कैसे होंगे। लिहाजा, मोदी जी को खुश करने के लिए वह बोल रहे हैं उनकी प्रासंगिकता बनी रहे इसलिए वह यह सब बातें कह रहे हैं। लेकिन राजनाथ सिंह जी जब बिहार आए तो मुद्दे की बात नहीं किए। इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री हैं। अग्निवीर योजना से पूरा देश का नौजवान आहत हुआ है तो इस पर वह कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। इसलिए अगर राजनाथ सिंह कुछ बोल कर गए हैं तो हम उसे पर अधिक नहीं बोलेंगे। लिहाजा वो आए उनका स्वागत हैं। उन्होंने अच्छे तरीके से अपने पार्टी के लिए प्राचार किया। उधर, चिराग पासवान के तरफ से इस दफे बिहार के सभी सीटों पर जीत हासिल करने के दावों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इसमें वह नया क्या कह रहे हैं। उनके गठबंधन के तमाम नेता यही बात कह रहे है तो यह तमाम चीज़ जनता तय करती है और जनता क्या तय की है इसकी जानकारी तो 4 जून को मिल ही जाएगा। उनको बस यही कहना है कि अभी तो घर छिना गया मालूम नहीं और क्या छिना जाए। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब चार दिन रह गए हैं। 19 अप्रैल को बिहार में पहले चरण में नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में मतदान है। पीएम मोदी की अब तक बिहार में दो रैलियां हो चुकी हैं और 16 अप्रैल को वो तीसरी बार आ रहे हैं जिस दौरान वो पूर्णिया में जेडीयू के संतोष कुशवाहा और गया में हम के जीतनराम मांझी के लिए वोट मांगेंगे। मोदी इससे पहले जमुई में लोजपा-आर के अरुण भारती और नवादा में भाजपा के विवेक ठाकुर के लिए वोट मांग चुके हैं।

About Post Author

You may have missed