बिहार में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, 2 दिन में मरीं 350 से अधिक मुर्गियां, जांच शुरू

पटना। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुक्कुट प्रक्षेत्र में दो दिन में 350 से अधिक मुर्गे-मुर्गियों की मौत हो चुकी है। यह मौत विश्वविद्यालय के कौशलनगर-चित्तकोहरा स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में हुई है। मुर्गे-मुर्गियों की मौत के कारणों की जांच के लिए सैंपल पशु स्वास्थ्य व उत्पादन ईकाई (एलआरएस लैब) को भेजा गया है। एलआरएस लैब के निदेशक डॉ। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पशु विज्ञान विवि के कुक्कुट प्रक्षेत्र में एक साथ कई मुर्गियों के मरने की सूचना मिली थी। वहां से आए सैंपलों को आगे की जांच के लिए कोलकाता की लैब में भेजा गया है।

अगले एक सप्ताह में रिपोर्ट आने पर ही मुर्गियों की मौत के सही कारणों का पता चलेगा। कुक्कुट प्रक्षेत्र के अति विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एक साथ इतनी मुर्गियों के मरने का कारण बर्ड फ्लू ही हो सकता है। विश्वविद्यालय के कई वरीय अधिकारी भी बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, जांच रिपोर्ट आने से पहले वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

About Post Author

You may have missed