बिहार की राजनीति में जल्द हो सकता है बड़ा उलटफेर, मुकेश सहनी के घर मिलने पहुंचे मृत्युंजय तिवारी

पटना। बिहार में शराबबंदी और सम्राट अशोक को लेकर पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है। वहीं विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी तेजस्वी को छोटा भाई बता चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि बिहार में बड़े उलटफेर की तैयारी चल रही है। मुकेश सहनी के घर तेजस्वी यादव के दूत पहुंचे हैं। दरअसल मुकेश सहनी से बुधवार देर रात आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी उनके घर पर मिलने पहुंचे। इस मुलाकात को सियासी गलियारे में बिहार में बड़े उलटफेर के दौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि एक दिन पहले मुकेश सहनी ने तेजस्वी को अपना छोटा भाई बताया था और राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ राजनीति करने के संकेत दिए थे।

ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सहनी सच में NDA से मोहभंग हो चुका है। मृत्युंजय तिवारी ने मुकेश सहनी से मुलाकात पर कहा कि वैशाली के एक मैराथन खिलाड़ी अरुण सहनी को न्याय दिलाने के लिए उनसे मिलने गए थे और इस मुलाकात का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की नैया डगमगा दी है और उसे डूबो देंगे। पतवार सहनी के पास है, पतवार के बिना तो नाव डूबेगी ही। इससे पहले मृत्युंजय तिवारी जदयू के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा से भी मिल चुके हैं। उन्होंने कुशवाहा के आवास पर जाकर एक घंटे तक उनसे बातचीत की थी। तिवारी ने कहा है कि खरमास खत्म हो गया है और बिहार की राजनीति में खेला शुरू है। ऐसे में पहले उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात फिर मुकेश सहनी से आरजेडी के नेता की मुलाकत बिहार में बड़े उलटफेर के संकेत दे रहे हैं।

About Post Author

You may have missed