बिहारवासियों को राहत : सूबे में मिले कोरोना के 7752 नए मामले, पटना में 1485

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। गुरूवार को एक बार फिर आंकड़ा में गिरावट आयी है। जहां बुधवार को 9863 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं गुरूवार को प्रदेश में एक दिन में 7752 संक्रमितों मिले हैं। आज 97,664 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि बुधवार को 1,11,740 जांच हुई थी। इससे यही कहा जा सकता है कि बिहार में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का काफी प्रभाव दिखा है। हालांकि बिहार सरकार ने बिहार में लॉकडाउन को विस्तारित करते हुए 25 मई तक बढ़ा दी है और कोरोना गाइडलाइन के नियमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 7752 नए मामले सामने आए हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर वृद्धि हुई है। यहां कोरोना के आंकड़े हजार के पार पहुंच गए हैं। आज जिला में 1485 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते बुधवार को 977 संक्रमित मिले थे।


वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 147, बेगूसराय में 173, सारण में 232, सहरसा में 277, वैशाली 437, प. चंपारण में 320, पूर्वी चंपारण 139, जहानाबाद 62, जमुई में 61, मुजफ्फरपुर 211, नालंदा 551, नवादा 112, मुंगेर 192, समस्तीपुर 243, दरभंगा 101, औरंगाबाद 163, अरवल 79, अररिया में 179, गया में 233, सुपौल 325, सीवान 142, पूर्णिया 409, रोहतास में 112, खगड़िया में 106, मधुबनी में 206, गोपालगंज में 67, कटिहार में 143 और सीतामढ़ी में 50 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 55 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 96277 हो गई हैं। जबकि बुधवार को 99623 एक्टिव मामले थे। अब तक कुल 5,30,314 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 84.15 हो गया है। बुधवार को रिकवरी रेट 83.43 प्रतिशत था।

About Post Author

You may have missed