दिवाली के बाद बिहार की हवा हुई जहरीली, पटना समेत इन जिलों में प्रदूषण से हाल हुआ बेहाल

पटना। दिवाली के बाद बिहार में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। पटना, मोतिहारी, बेतिया समेत कई शहरों की हवा खराब जहरीली हो गई है। मंगलवार 25 अक्टूबर सुबह 8 बजे के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पटना सर्वाधिक प्रदूषित शहर है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे पटना के दानापुर में सर्वाधिक 232 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो कि खराब स्थिति में है। इसके बाद बेतिया में 211 और मोतिहारी में 207 एक्यूआई है। बेगूसराय में दिवाली की रात एक्यूआई 300 के पार बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया था, हालांकि सुबह आसमान साफ होने की वजह से प्रदूषण कम हुआ और अभी एक्यूआई 150 के नीचे पहुंच गया है। बता दे की एक्यूआई के अंक शहर की वायु गुणवत्ता का असर निर्धारित करते हैं। एक्यूआई को कई वर्गों में बांटा गया है और उसी के अनुरूप वायु गुणवत्ता पर क्या असर होगा इसका निर्धारण होता है।

About Post Author

You may have missed