मणिपुर हिंसा के बीच कई बिहारी छात्र कल आएंगे घर, नीतीश सरकार ने भेजा विशेष विमान

पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राज्य के सभी छात्रों को वापस लाएगी। एक अधिकारी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। इसके लिए बिहार ने विशेष विमान की व्यवस्था की है। मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद कई राज्य अपने लोगों को वहां से निकालने में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार के करीब 300 विद्यार्थी मणिपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फंसे हैं और बिहार सरकार की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि अशांत पूर्वोत्तर राज्य में अपने छात्रावासों और अन्य स्थानों पर फंसे सभी छात्रों को मंगलवार को वापस लाया जाएगा और उनकी यात्रा का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर ने मणिपुर में बिहार के छात्रों से संपर्क किया है। उन्हें बसों में इंफाल हवाईअड्डे तक लाया जाएगा और विशेष विमान से पटना भेजा जाएगा।
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बोले- छात्रों को सुरक्षित लाएंगे
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि मणिपुर में बिहार के जो भी छात्र हैं वे सुरक्षित हैं। सोमवार को मणिपुर में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इसके बाद जो भी छात्र लौटना चाहेंगे उन्हें सुरक्षित लाया जाएगा। सुबहानी ने रविवार को दैनिक जागरण को बताया कि बिहार सरकार को मणिपुर से 150 विद्यार्थियों की सूची मोबाइल नंबर के साथ मिली है। राज्य सरकार ने मणिपुर के मुख्य सचिव से फोन पर बात भी की है। वहां के मुख्य सचिव से आग्रह किया गया है कि वो छात्रों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें। मणिपुर सरकार ने इसको लेकर आश्वस्त भी किया है। मणिपुर में तीन शैक्षणिक संस्थान हैं। केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, ट्रिपलआईआईटी मणिपुर और एनआईटी मणिपुर जहां ये विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed