बिहार विधान परिषद में 12 सदस्यों के मनोनयन लिस्ट पर लगी मुहर देखिए पूरी सूची

पटना।राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने वाले 12 विधान परिषद सदस्यों के नामों की लिस्ट पर मुहर लग गया है। बिहार कैबिनेट ने सभी 12 नामों को जारी कर दिया है।सूची के मुताबिक बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, तथा जनक राम,उपेंद्र कुशवाहा,जो अभी जदयू में हाल ही में शामिल हुए हैं,डॉ राम वचन राय,संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,संजय सिंह,देवेश कुमार, प्रमोद कुमार,घनश्याम ठाकुर तथा निवेदिता सिंह का नाम बिहार विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से मनोनयन के लिए भेजा गया है।लंबे समय से राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने वाले विधान परिषद सदस्यों के सीट रिक्त थे। पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व ही विधान परिषद में 12 सदस्यों का मनोनयन होना था।जो अब जाकर हो रहा है।सरकार गठन के उपरांत ही मनोनीत होने वाले सदस्यों को लेकर विचार मंथन चल रहा था।कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के उपरांत 12 विधान परिषद सदस्यों के नाम फाइनल होने हैं।मगर नीतीश कैबिनेट ने राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने वाले 12 सदस्यों के नाम फाइनल कर दिया।ज्ञात हो कि कैबिनेट ने ने 12 सदस्यों के नाम फाइनल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया था।

About Post Author

You may have missed