मधेपुरा में टीचर हत्याकांड का बिहार STF ने की पर्दाफाश, फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी गिरफ्तार

पटना। बिहार STF की टीम ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है। वहां छापेमारी कर लंबे वक्त से फरार चल रहे अपराधी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है। बता दे की 2020 से इस अपराधी की तलाश पुलिस को थी। ये कुख्यात मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना के तहत रायभीर का रहने वाला है। पिछले 3 साल से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। जब जिला पुलिस इसे पकड़ नहीं पाई तो जिम्मेवारी बिहार STF को दी गई। बता दे की 2020 में इसने मधेपुरा में अपने इलाके के ही रहने वाले टीचर राम कुमार यादव की हत्या कर दी थी। वही उस वक्त इस अपराधी ने टीचर राम कुमार यादव ने रंगदारी के रूप में बड़ी रकम की डिमांड की थी। रुपए नहीं मिलने पर प्रमोद यादव ने टीचर की हत्या कर दी थी। वही वारदात को अंजाम देने के बाद से ये अपराधी फरार हो गया। गिरफ्तारी के डर से पहले इसने अपना जिला छोड़ा फिरा राज्य से बाहर फरार हो गया। पुलिस ने जब-जब इसे पकड़ने की कोशिश की, तब-तब इसने अपना लोकेशन बदल दिया। गिरफ्त से दूर होने के कारण इस अपराधी को पकड़ने के लिए राज्य सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया। फिर इसे पकड़ने की जिम्मेवारी बिहार STF को मिली। तब STF ने इसकी पूरी कुंडली खंगाल डाली। फरार अपराधी का लोकेशन लेना शुरू किया। ठोस इनपुट मिलने के बाद टीम ने जम्मू-कश्मीर में जम्मू जिला के तहत डोमाना थाना के पटोली मुहल्ला में छापेमारी की। तब प्रमोद यादव वहां से पकड़ा गया। लंबे वक्त से ये अपराधी वहां छिपकर रह रहा था। अब उसे बिहार लाने की कवायद की जा रही है। कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा। इस अपराधी के उपर पहले से मधेपुरा जिला के अलग-अलग थानों में रंगदारी मांगने के मामले में 5 आपराधिक केस दर्ज हैं।

About Post Author

You may have missed