BIHAR : निजी अस्पतालों में कोरोना जांच की दर निर्धारित, आयुष्मान भारत के निर्धारित दर से 10% होगी अधिक

filephoto

पटना। कोरोना की जांच के लिए निजी अस्पतालों में सरकारी स्तर पर दर निर्धारित कर दिया गया है। इसकी घोषणा सोमवार को किए जाने की संभावना है। बता दें कोरोना की जांच को लेकर निजी अस्पतालों द्वारा मनमाना दर मरीजों से वसूला जा रहा था, इस बाबत कई मामले सामने आ चुके है। इसी के मद्देनजर बिहार सरकार ने दर निर्धारित करने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दर आयुष्मान भारत के निर्धारित दर से दस फीसद अधिक होगा। गांधी मैदान में आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निरीक्षण के क्रम में साथ रहे प्रभारी डीएम रिची पांडे और सिविल सर्जन आरके चौधरी ने यह जानकारी दी। सिविल सर्जन आरके चौधरी ने कहा कि बेगूसराय जिले में तय किए गए दर को मानक बनाते हुए दर तय की गई है। आयुष्मान भारत से दस फीसद अधिक दर इसलिए तय किया गया है कि उससे अस्पताल पीपीई किट और जांच का खर्च निकाल सकें। मेडिसीन और इनवेस्टीगेशन का खर्च मरीज को अतिरिक्त देना होगा। इनवेस्टीगेशन के लिए पैथोलॉजी लैब की पूर्व निर्धारित दर ही मान्य होगी।

About Post Author

You may have missed