September 17, 2025

बीपीएससी पेपर लीक कांड : बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की जांच शुरू, साइबर सेल हुआ एक्टिव

पटना। प्रदेश में 67वीं बीपीएससी परीक्षा के पीटी पेपर लीक कांड की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुरू कर दी है। बीपीएससी के अध्यक्ष द्वारा बिहार के डीजीपी से इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल से करवाने के अनुरोध पर बिहार पुलिस मुख्यालय इस मामले को लेकर एक्टिव हो गया है। रविवार की देर शाम बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने आनन-फानन में आर्थिक अपराध इकाई की एक बैठक बुलाई और इस पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की बात कही। इस बैठक में आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां भी मौजूद थे। डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि एडीजी को बुलाकर निर्देश दे दिया है। पत्र भी दे दिया गया है। इन्होंने अपनी एक टीम गठित कर ली है। इस टीम में और भी एक्सपर्ट्स जोड़े जाएंगे।

वही अभी जो टीम गठित की गई है उसने अपना काम शुरू कर दिया है। इस पूरे मसले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। वही बीपीएससी की जो साख है बनाए रखने के लिए सभी लोग कटिबद्ध हैं। जांच के बाद जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, रविवार को आरा के कुंवर सिंह कॉलेज से पेपर लीक का मामला सामने आया। इसके बाद जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई। टीम ने रविवार को ही रिपोर्ट दी तो पता चला कि वायरल प्रश्न पत्र सही हैं। इसके बाद पेपर को रद्द कर दिया गया था।

You may have missed