मुजफ्फरपुर : तेज़ बारिश से हुआ भारी जलजमाव, पोल के करेंट से युवक की गई जान, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार की सुबह हुई बारिश से स्टेशन रोड में हुए जलजमाव ने एक 22 वर्षीय युवक की जान ले ली। वहीं उसके माता-बिता बाल-बाल बच गये। जमजमाव में निगम के स्ट्रीट लाइट का तार टूटकर गिर गया था। इसमें करंट था। शादी के लिए दिल्ली से दरभंगा के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे कैलाश यादव, उनकी पत्नी शुभकला देवी व बेटा रोहित(22) हमसफर एस्प्रेसस से उतरा था। बताया जाता है कि बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहा था, सड़क पर जल जमाव था, तभी रोहित जैसे ही पानी में पैर रखा, उसे तेज झटका लगा व कुछ दूर जाकर नाली में गिरा। उसे बचाने दौड़ी उसकी मां शुभकला देवी दौड़ी। उन्हें भी करेंट लगा व वह भी झटका को बर्दाश्त नहीं कि व पानी मे गिर गई। फिर कैलाश यादव दोनों को बचाने के लिए आगे बढ़े, उन्हें भी करंट लगा।
संभलकर पहले पत्नी को निकला, पर बेटे को बचा नही सका पिता
जिसके वह दुबारा संभलकर पत्नी को पहले निकला। लेकिन बेटे को निकाल नहीं सका। फिर नगर थाना पुलिस उसे सदर अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों पति पत्नी दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। वही पिता कैलाश यादव ने बताया कि अगले सप्ताह रोहित व उनके एक भतीजा की शादी होने वाली थी। इसके लिए दिल्ली से दरभंगा जा रहें थे। वहां बाबू बरही के रहने वाले है। करेंट की चपेट में तीनों आ गए थे, किसी तरह पत्नी को निकाला लेकिन बेटे को नहीं निकाल सका उसकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंचे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया की एक व्यक्ति की मौत बिजली के करेंट से हो गई है। जमादार शैलेन्द्र कुमार शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीयच भेजा जा रहा है।

About Post Author

You may have missed