बिहार इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित : लड़कियों ने लहरायी परचम, 10,45,950 परीक्षार्थी पास

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को 3:23 बजे जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार बोर्ड के दफ्तर से रिजल्ट जारी किया। इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए 13.50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कोरोना के प्रभाव के बीच प्रदेश के 1473 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी। इंटर परीक्षा में इस बार कुल 13,40,267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम 42 दिनों के अंदर जारी हो गया है। बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जो पिछले 3 साल से देश में सबसे पहले रिजल्ट दे रहा है। इस बार आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने परचम लहरायी है। इस साल कुल 10,45,950 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सफलता का प्रतिशत 78.04 रहा है। आर्ट्स में 77.97, कॉमर्स में 91.48 और साइंस में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है। आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं। बिहार बोर्ड ने तीनों विषयों में सर्वाधिक नंबर लाने वाले 5-5 परीक्षार्थियों को टॉपर के रूप में घोषित किया। इधर, रिजल्ट जारी होने से पहले ही बिहार बोर्ड के वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया। परीक्षार्थियों को इससे काफी परेशानी हुई। वे अपना रिजल्ट जानने के लिए बार-बार वेबसाइट पर क्लिक करते रहें, लेकिन निराशा हाथ लगी।
जाने सफलता का प्रतिशत
आर्ट्स में 44,7404 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 35,7481 लड़कियों ने सफलता प्राप्त की। उनकी सफलता का प्रतिशत 79.90 रहा। वहीं, 27,9312 लड़कों में 20,9169 पास हुए। इनकी सफलता का प्रतिशत 74.89 रहा। दोनों मिलाकर आॅर्ट्स में कुल सफलता का प्रतिशत 77.97 रहा। कॉमर्स में 25,460 लड़कियों में से 24,059 ने सफलता प्राप्त की। उनकी सफलता का प्रतिशत 94.50 प्रतिशत रहा। जबकि इसी संकाय में 48,441 लड़कों में से 43,547 पास हुए और इनकी सफलता का प्रतिशत 89.90 रहा।
5-5 परीक्षार्थी टॉपर के रूप में घोषित
बता दें मधु भारती को 463, सुगंधा कुमारी को 471 और सोनाली कुमारी को भी 471 नंबर प्राप्त हुए हैं। आॅर्ट्स में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। आॅर्ट्स में टॉप 5 में मधु भारती के साथ कैलाश कुमार, नंदिनी भारती, अभिषेक कुमार, श्वेता रानी, शाल्वी कुमारी और प्रिया कुमारी शामिल हैं। कॉमर्स में टॉप 5 में सुगंधा कुमारी के साथ मोहम्मद चांद, प्रिति सिंह, मोहम्मद एहतेशाम, शाहिमा बानो, मैत्रिका वर्मा, रक्षा राज, सिवानी कुमारी और पीयूष साहा शामिल हैं। जबकि साइंस में टॉप 5 में सोनाली कुमारी, अमन राज, नवीन कुमार, मोहम्मद शाकीद, कल्पना कुमारी और प्रियांशु राज ने जगह बनाए हैं।
तिरहुत प्रमंडल से सबसे ज्यादा, पटना में एक ही टॉपर
तीनों विषयों में सर्वाधिक नंबर लाने वाले 5-5 परीक्षार्थियों में तिरहुत प्रमंडल के पश्चिम चंपारण से अकेले 5, जबकि पूर्वी चंपारण से 2 टॉपर रहे। इसी तरह मुख्यमंंत्री के गृह जिले नालंदा के 4 परीक्षार्थी टॉपर्स की सूची में रहे। किशनगंज जिले से 3, औरंगाबाद से 2 परीक्षार्थी टॉपर सूची में रहे। रिजल्ट जारी करने वाले शिक्षा मंत्री के जिले समस्तीपुर को एक भी टॉपर नहीं मिला, जबकि राज्य मुख्यालय पटना के नसीब में एक ही टॉपर रहा। खगड़िया ने आर्ट्स में स्टेट टॉपर दिया। जमुई के सिमलुतला आवासीय विद्यालय के इकलौते छात्र कैलाश ने भी आर्ट्स स्टेट टॉपर के बराबर ही 463 नंबर लाया। भागलपुर, गोपालगंज और बक्सर को भी एक-एक टॉपर मिले। 38 में से 27 जिलों से कोई टॉपर नहीं निकला।
साइंस-कॉमर्स में 471 उच्चतम, आर्ट्स में 463
500 अंकों की परीक्षा में साइंस और कॉमर्स के परीक्षार्थियों का अधिकतम नंबर 471 रहा। आर्ट्स में टॉपर का नंबर 463 गया। 463 नंबर आर्ट्स में फ लाल कॉलेज खगड़िया की मधु भारती और सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के कैलाश कुमार को मिला। कॉमर्स में एसएन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सुगंधा कुमारी और साइंस में श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक स्कूल बिहारशरीफ की सोनाली कुमारी को 471-471 नंबर आए।
672 परीक्षार्थियों हुए थे निष्कासित, 75 मुन्ना भाई पकड़ाए
बता दें बिहार में 1 से 13 फरवरी तक आयोजित की गई इंटर परीक्षा में 672 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था, जबकि दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले 75 मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया था। मुन्ना भाइयों में भागलपुर सबसे अव्वल रहा, जहां से कुल 33 लोगों को पकड़ा गया था। निष्कासित परीक्षार्थियों के मामले में जमुई नंबर एक रहा, यहां 107 परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान नकल करते या नकल की सामग्री के साथ पकड़ा गया था।

About Post Author

You may have missed